उत्तराखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्षों की स्वर्णिम विकास यात्रा को समर्पित उत्तराखंड रजत उत्सव का आयोजन 22 से 24 दिसंबर 2025 तक उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के जोशीयाड़ा में किया जा रहा है। यह आयोजन शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सूचना विभाग के संयोजन में आयोजित होगा।
तीन दिवसीय उत्सव में उत्तराखंड की समृद्ध लोक कला, संस्कृति और विकास यात्रा के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित किया जाएगा। गंगा-यमुना के मायके उत्तरकाशी में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रसिद्ध लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रमुख आकर्षण रहेंगी। कार्यक्रमों में पारंपरिक लोकगीत-नृत्य, हेरिटेज वॉक, गांवों की कहानियां, लेजर व लाइट शो, बच्चों व महिलाओं के विशेष आयोजन तथा स्थानीय व्यंजन व उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही सरकारी योजनाओं और जनोपयोगी सेवाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
उत्सव का शुभारंभ 22 दिसंबर को गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान करेंगे। पहले दिन अजय भारती ग्रुप, कत्थक समूह ‘नृत्यांगना’ और जौनसारी लोक गायक अज्जू तोमर की प्रस्तुतियां होंगी। 23 दिसंबर को हिल फाउंडेशन डांस अकादमी और लोक गायिका श्वेता माहरा, जबकि 24 दिसंबर को पांडवाज बैंड और गढ़वाली लोक गायिका संगीता ढौंडियाल दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। विभिन्न प्रतियोगिताएं भी उत्सव का हिस्सा होंगी।
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post