उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई सुबह 8 बजे से शुरू होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने 10,915 पदों के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। मतगणना में 15,024 कार्मिक लगाए जाएंगे, जबकि सुरक्षा के लिए 8,926 जवान तैनात रहेंगे। दो चरणों में हुए मतदान में 34,151 उम्मीदवार मैदान में हैं, और कुल मतदान प्रतिशत 69.16 रहा।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि मतगणना पारदर्शिता और निष्पक्षता से होगी। सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में मतगणना होगी। परिणाम रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे।
इसके अलावा आयोग ने विजयी जुलूसों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती अनिवार्य रूप से की जाए।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post