कोटद्वार विधानसभा में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम का आयोजन सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा नगर निगम प्रेक्षागृह में किया गया।
अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए गढ़वीरों को नमन करते हुए उनके चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय सेना को देश का गौरव बताते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें वीर जवानों के अदम्य साहस और बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का हर बच्चा सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहता है।
अपने भाषण में ऋतु खण्डूड़ी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद करते हुए कहा कि उन्हीं की पहल के चलते शहीदों को मरणोपरांत सम्मानपूर्वक घर लाया जाता है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा बनाए जा रहे सैन्य धाम का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर शहीद के घर की मिट्टी से सैन्य धाम की नींव रखवाई है।
इस अवसर पर कारगिल युद्ध पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई और कोटद्वार विधानसभा के शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीएस नेगी ने केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति पर ऋतु खण्डूड़ी को बधाई दी और बताया कि केंद्र सरकार ने कोटद्वार में 200 करोड़ की विभिन्न योजनाएं मंजूर की हैं, जिससे सैनिकों और उनके परिजनों को सीधा लाभ मिलेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post