मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से काशीपुर में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विभाजन पीड़ितों व उनके परिजनों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा काशीपुर में बनने वाले विभाजन स्मृति स्थल का शिलान्यास किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 अगस्त 1947 का दिन भारत विभाजन की पीड़ा, बलिदान और कष्ट की याद दिलाता है। लाखों लोग अपने घर-परिवार व आजीविका छोड़ने को मजबूर हुए और हजारों ने प्राण गंवाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2021 में इस दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस घोषित करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया।
कार्यक्रम में कृषि, ग्राम्य विकास एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विभाजन प्रदर्शनी व लघु फिल्म देखी, हवन यज्ञ में भाग लिया और धराली आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना की। कार्यक्रम में उत्तरकाशी की आपदा में मृतकों के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post