परमार्थ निकेतन में भारतीय टेलीविजन और सिनेमा के वरिष्ठ कलाकार पंकज धीर को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। इस अवसर पर उनके पुत्र निकितन धीर अपने परिजनों के साथ स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट के लिए पहुंचे। उन्होंने अपने पिता की स्मृतियाँ साझा कीं तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया।
बी. आर. चोपड़ा के प्रसिद्ध धारावाहिक महाभारत में कर्ण की भूमिका निभाकर पंकज धीर ने भारतीय दर्शकों के मन में विशेष स्थान बनाया था। उनके अभिनय की दृढ़ता, भावनात्मक गहराई और गरिमा ने कर्ण के चरित्र को भारतीय टेलीविजन इतिहास में अमर कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने सड़क, सोल्जर, बादशाह, तार्जन द वंडर कार और चंद्रकांता जैसे कई प्रोजेक्ट्स में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने धीर परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पंकज धीर का योगदान केवल मनोरंजन जगत तक सीमित नहीं रहा, उन्होंने समाज और संस्कृति को भी अपने कार्य से समृद्ध किया है। निकितन धीर के अनुसार पंकज धीर का जीवन अनुशासन, विनम्रता और संवेदनशीलता का उदाहरण था।
धीर परिवार द्वारा अर्पित भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ यह संदेश दिया गया कि पंकज धीर की कला, उनके आदर्श और उनकी स्मृतियाँ सदैव प्रेरणा बनकर जीवित रहेंगी।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post