उत्तरकाशी जिले के मुखवा-धराली क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ के कारण सैकड़ों लोग और पशु इसकी चपेट में आ गए हैं। इस त्रासदी पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) की केंद्रीय महामंत्री किरन रावत ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड पर आपदाओं का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक सप्ताह में कई लोग प्राकृतिक आपदाओं की भेंट चढ़ चुके हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
किरन रावत ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो बाढ़ की भयावहता को दर्शाते हैं, जिससे अंदेशा है कि जानमाल की भारी क्षति हुई है। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि तत्काल प्रभावित क्षेत्र का मुआयना कर सभी पीड़ितों को चिकित्सा, राहत सामग्री और सहायता उपलब्ध कराई जाए।
यूकेडी ने मांग की है कि मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए और पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जाए।
Reported By: Pawan Kashyap












Discussion about this post