देहरादून में आयोजित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने तत्काल एसआईटी गठित की। जांच में सामने आया कि परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई थी और पेपर खत्म होने के बाद करीब 1:30 बजे जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर 11:35 बजे प्रश्नपत्र के कुछ फोटो प्रसारित हुए थे।
जांच में पता चला कि ये फोटो सबसे पहले टिहरी में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को खालिद मलिक नामक व्यक्ति द्वारा भेजे गए थे। खालिद ने अपनी बहन के नाम से सुमन से प्रश्नों के उत्तर मांगे थे। सुमन ने फोटो के माध्यम से उत्तर भेज दिए थे और उनके स्क्रीनशॉट अपने पास भी सुरक्षित रखे थे। बाद में यह स्क्रीनशॉट बॉबी पंवार को भी दिखाए गए। आरोप है कि बॉबी पंवार ने बिना अधिकृत पुष्टि किए इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी संगठित पेपर लीक गैंग की संलिप्तता नहीं मिली है। मामला एक परीक्षा केंद्र से कुछ प्रश्नों की फोटो लेकर साझा करने का प्रतीत हो रहा है।
थाना रायपुर में उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं उपाय) अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने संबंधित अभियुक्तों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें भेज दी गई हैं।
अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post