पौड़ी जनपद के गजल्ड गांव में गुलदार के हमले से एक व्यक्ति की मौत के बाद आज प्रशासनिक हलचल तेज हो गई। प्रमुख सचिव वन आर.के. सुधांशु और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे शोकाकुल परिवार से मिलने गांव पहुंचे और परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। साथ ही क्षेत्र में बढ़ती वन्यजीव गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए प्राइवेट शूटर तैनात करने की घोषणा भी की।
लेकिन उनकी मौजूदगी की खबर मिलते ही सिरोली क्षेत्र के ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए और अधिकारियों के वाहनों को घेरकर धरना–प्रदर्शन शुरू कर दिया। लगभग एक घंटे तक ग्रामीणों ने सड़क जाम रखकर वन विभाग और प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।
स्थिति बिगड़ने पर गढ़वाल कमिश्नर ने स्वयं ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। लगातार विरोध के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं पर मुख्यालय में विशेष बैठक कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने जाम हटाया और प्रशासनिक टीमें वहां से रवाना हुईं।
कमलेश नौटियाल, परिजन
हेमलता ग्रामीण महिला
विनोद नेगी जिला अध्यक्ष कांग्रेस पौड़ी
आर0के0 सुधांशु, मुख्य प्रमुख सचिव वन
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post