आफत की बारिश का दौर जारी है पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश ने लोगों को हल्कांन किया हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी है कि 15 अगस्त तक भारी बरसात होने की संभावना है।
बता दें कि रुड़की के भगवानपुर विधानसभा के पोहाना गांव में नेशनल हाईवे के अंडर पास के नीचे जलभराव के कारण बदतर हालात बने हुए है आज भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची थी जहां पर गांव वालो से काफी नोंकझोंक हुई और जब मीडिया ने पानी में उतरकर लोगों से समस्याएं जानी और वही भगवानपुर विधायक से भी बातचीत की तब विधायक ने सब जिम्मा नेशनल हाईवे के अधिकारियों पर मढ़ते हुए तीन दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना देने की धमकी दे डाली
अब सवाल ये है कि आखिर क्यों समय रहते नेता और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते है ,,,
वही ग्रामीण भी खासे नाराज दिखे और नेताओं को लेकर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी
देखे वीडियो:
ममता राकेश (विधायक भगवानपुर )
मोहम्मद सलीम (पूर्व ग्राम प्रधान )












Discussion about this post