उत्तराखंड के पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) से शिष्टाचार भेंट कर राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2025-26 के तहत राज्य को 193.84 करोड़ रुपये की स्वीकृति पर आभार जताया। यह धनराशि केंद्रीय कार्यकारी समिति द्वारा लगभग शत-प्रतिशत घटकों के साथ पारित की गई है।
मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस निधि से नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, अध्ययन भ्रमण, पंचायत भवन निर्माण, कम्प्यूटरीकरण, पंचायत लर्निंग सेंटर और नवोन्मेषी योजनाओं जैसे बायोडायजेस्टर की स्थापना की जाएगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केन्द्रीय मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सहयोग प्रदेश की पंचायतों को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण और क्षमता विकास के लिए अतिरिक्त धनराशि की मांग भी की।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post