उत्तराखंड की राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने संगठनात्मक ढांचे में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए कई प्रमुख पदों पर नियुक्तियाँ की हैं। प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल की मौजूदगी में बीपी नौटियाल को सैनिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, योगेश ईस्टवाल को केंद्रीय कार्यालय प्रभारी, नवीन पंत को देहरादून जिला अध्यक्ष और सुभाष नौटियाल को प्रदेश संगठन मंत्री बनाया।
पार्टी के अनुसार, ये बदलाव संगठन को मजबूत करने, सैनिक विंग और प्रशासनिक कार्यों को सक्रिय बनाने तथा आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर किए गए हैं। नए पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
विश्लेषकों का मानना है कि ये फेरबदल पार्टी को युवा और अनुभवी नेतृत्व के संतुलन से मजबूत बनाएगा और उत्तराखंड की राजनीति में नई ऊर्जा का संचार करेगा।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post