राष्ट्रीय एकता दिवस और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उत्तराखंड ने अपनी संस्कृति, पर्यटन संभावनाओं और 25 वर्षों की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि लौह पुरुष का “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” का सपना उत्तराखंड ने आत्मसात किया है।
उत्तराखंड मंडप में पारंपरिक व्यंजन, लोक नृत्य, गढ़वाली, कुमांऊनी और जौनसारी गीत, हस्तशिल्प, टेक्सटाइल और पर्वतीय उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। मंत्री महाराज ने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को पुष्प अर्पित कर और सरदार सरोवर बांध का अवलोकन कर कार्यक्रम में भागीदारी की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का चौमुखी विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हुआ है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post