उत्तराखंड में बुनियादी ढांचा और पर्यटन विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रगति सामने आई है। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा सदन में पूछे गए प्रश्नों के जवाब में केंद्र ने कई अहम जानकारियां साझा की हैं।
पीएमजीएसवाई के तहत प्रदेश में सड़क उन्नयन का लगभग तीन-चौथाई कार्य पूरा हो चुका है। ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश पासवान ने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 447 सड़क उन्नयन कार्य (4043.40 किमी) स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 313 कार्य (3212.84 किमी) पूरे कर लिए गए हैं। इन परियोजनाओं पर 1918.94 करोड़ रुपये व्यय हो चुका है।
पर्यटन विकास को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है। पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि उत्तराखंड में स्वदेश दर्शन और प्रशाद योजना के तहत कुल 5 परियोजनाएं, लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत की गई हैं। इनमें तीर्थस्थल कायाकल्प, विरासत संवर्धन और इको-पर्यटन परिपथ शामिल हैं।
वायु गुणवत्ता सुधार को लेकर एनसीएपी के तहत देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर को देश के 130 लक्षित शहरों में शामिल किया गया है। साथ ही, गंगा की जल गुणवत्ता सुधार के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन भी लागू है।
किसानों के सामाजिक सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के लिए अटल पेंशन जैसी केंद्रीय योजनाओं में उत्तराखंड से अब तक 2,168 किसानों का पंजीकरण हुआ है। कृषि मंत्री रामनाथ ठाकुर के अनुसार, यह योजना 18–40 वर्ष आयु वर्ग के छोटे किसानों को 60 वर्ष की आयु पर ₹3000 मासिक पेंशन की गारंटी देती है, जिसमें केंद्र सरकार बराबर का अंशदान करती है।
ये जानकारी राज्य के ग्रामीण विकास, पर्यटन, पर्यावरण और कृषि क्षेत्रों में हो रहे निरंतर सुधार और केंद्र–राज्य सहयोग की दिशा को मजबूत बनाती है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट
Reported By: Arun Shama










Discussion about this post