मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर उत्तरकाशी में तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 3.0 का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज के छात्रों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि तंबाकू का सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि यह समाज के विकास में भी बाधा बनता है। जिलाधिकारी द्वारा युवाओं से तंबाकू मुक्त जनपद बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने 26वें विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर भी छात्रों से संवाद स्थापित कर नेत्र स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में विश्व दृष्टि दिवस के तहत जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत एवं फिजिशियन डॉ प्रखर शर्मा ने नियमित नेत्र जांच और तंबाकू के दुष्प्रभावों पर जानकारी दी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस पांगती, विनोद कुमार, कार्यालय के अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Reported By: Goapl Nautiyal













Discussion about this post