उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। विजिलेंस विभाग के डायरेक्टर वी. मुरुगेशन ने कहा कि हेल्पलाइन 1064 एंटी-करप्शन हेल्पलाइन का व्यापक रिव्यू प्रस्तुत किया और जनता से भ्रष्टाचार व अनियमितताओं की शिकायतों पर हेल्पलाइन 1064 पर दर्ज कराने की अपील की। उन्होंने विभाग ने हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों एवं आगे की योजनाओं से संबंधित प्रमुख जानकारी साझा की। वी. मुरुगेशन ने बताया कि विजिलेंस विभाग को अब तक 1421 शिकायतों में 62 में ट्रैप और अन्य कार्यवाही की गई। उन्होंने ये भी बताया कि इस वर्ष विभाग को दो दर्जन से अधिक नई शिकायतें मिलीं हैं। विभाग का सक्सेस रेट (समाधान/कार्रवाई दर) 70 प्रतिशत है। डायरेक्टर विजिलेंस ने सभी लोगों से आग्रह किया कि यदि किसी प्रकार की भ्रष्टाचार संबंधी सूचना या शिकायत हो तो 1064 एंटी-करप्शन हेल्पलाइन पर अविलंब रिपोर्ट करें।
वी. मुरुगेशन, डायरेक्टर, विजिलेंस
Reported By: Shiv Narayan













Discussion about this post