देहरादून जिले के विकासनगर थाना क्षेत्र के संगीनार बाजार में हुई मारपीट की घटना को लेकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि यह घटना एक दुकान के भीतर हुए आपसी विवाद का नतीजा है और इसका किसी भी तरह से धर्म, जाति या क्षेत्रीय पहचान से कोई संबंध नहीं है।
एसएसपी के अनुसार, दो कश्मीरी युवक एक कन्फेक्शनरी की दुकान पर सामान खरीदने गए थे, जहां दुकानदार से कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवकों पर हमला दुकानदार द्वारा किया गया।
घटना के बाद पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया, जिसमें रिपोर्ट सामान्य पाई गई। पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर स्पष्ट किया कि यह मामला पूरी तरह व्यक्तिगत विवाद से जुड़ा है।
अजय सिंह ,एसएसपी देहरादून
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post