देहरादून! ऑल इंडिया स्मॉल पेपर्स एसोसिएशन ( राजपत्रित नोटिफाइड भारत सरकार ) के प्रदेश मिडिया प्रभारी विशाल वर्मा ने आज देहरादून मे राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना (राज्य मंत्री ) से मुलाक़ात कर उन्हें शुभकामनायें प्रदान की, इस अवसर पर मकवाना ने बताया की सफाई कर्मचारी जिसे अब पर्यावरण मित्र के नाम से सम्बोधित करते है, वह समाज का मुख्य अंग है, सवेरे जब लोग नींद से जागते है, तब स्वच्छ पर्यावरण की जिम्मेदारी पर्यावरण मित्र की ही होती है, और पर्यावरण मित्र के कार्यों और उनके अधिकारों के हित की रक्षा के लिए ही सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया गया है,और सफाई कर्मचारी को समय पर वेतन, व अन्य सुविधा मिले और उनके अधिकारों की रक्षा करना आयोग का दायित्व है, उन्होंने बताया की प्राइवेट सेक्टर मे कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी को भी पी एफ, मेडिकल, व अन्य सुविधा मिलती रहे आयोग इसका भी पूरा ध्यान रख रहा है..
Reported By: Pawan kashyap












Discussion about this post