आगामी एसआईआर (स्पेशल रिवीजन) से पहले उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की मैपिंग का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। इस संबंध में एसीईओ डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रदेशभर में अब तक लगभग 75 प्रतिशत मतदाता मैपिंग पूरी हो चुकी है। हालांकि देहरादून और उधमसिंह नगर में प्रगति अपेक्षाकृत कम है, जहां क्रमशः 57 और 59 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो पाया है।
उन्होंने बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) बीएलओ ऐप के माध्यम से मतदाताओं से संपर्क कर मैपिंग और जागरूकता गतिविधियां चला रहे हैं। 1 से 15 फरवरी तक विशेष अभियान के तहत महिला मतदाताओं और उन युवाओं की पहचान की जाएगी, जिनका नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं था, लेकिन उनके परिजनों का नाम दर्ज है।
इसके साथ ही राज्य में बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) की नियुक्ति भी तेज़ी से चल रही है। अब तक विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा 12,070 बीएलए नामित किए जा चुके हैं और आने वाले एक माह में सभी बूथों पर नियुक्ति पूरी होने की उम्मीद है।
डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, ACEO
Reported By: Prabeen Bhardwaj












Discussion about this post