उत्तराखंड में इस सप्ताह मौसम का मिजाज मुख्य रूप से शुष्क बना रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश के आसार नहीं हैं, हालांकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे उत्तरी जनपदों में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। करीब 2500 से 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है।
वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है। खासतौर पर हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में हल्का से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा देहरादून, नैनीताल और चंपावत के मैदानी क्षेत्रों में भी कोहरा इस सप्ताह बना रह सकता है। मौसम निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि आगामी दो दिनों यानी 5 और 6 तारीख के दौरान पहाड़ी जनपदों में पाले की स्थिति बन सकती है, जिससे ठंड में और इजाफा होगा। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
सीएस तोमर, मौसम निर्देशक उत्तराखण्ड मौसम विभाग
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post