पहाड़ी क्षेत्रों में एक बार फिर से पाश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज दिन की शुरुआत बादलों से भरी सुबह से हुई है, मौसम के इस बदले मिजाज से जहां पर्यटन कारोबारियों को बर्फबारी की आस जगने लगी है वहीं IMD द्वारा जारी कोल्ड वेब के अलर्ट के साथ साथ विंटर डेस्टिनेशन औली में शीतकालीन पर्यटन परवान चढ़ने लगा है, बर्फबारी की संभावना को देखते हुए औली सहित कुंवारी पास ट्रैक रूट पर रौनक बढ़ने लगी है..
बृहस्पतिवार को विंटर सेलीब्रेशन और क्रिसमस सेलीब्रेशन के लिए औली पहुंचे करीब 723 पर्यटकों ने GMVN औली की चेयर लिफ्ट राइड का लुत्फ उठाया तो 200 से अधिक पर्यटकों ने औली गोरसों बुग्याल की वादियों डे हाइकिंग के जरिए लुत्फ उठाया, कुंवारी पास ट्रैक रूट पर भी करीब 700 से अधिक पर्यटकों ने विभिन्न कैम्प साईट पर जश्न मनाया और ये भीड़ अब न्यू ईयर सेलिब्रेशन तक जारी रहेगा
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post