उत्तराखंड की प्रगति में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मातृ शक्ति ही राज्य की असली ताकत है, उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में सुधार सरकार की प्राथमिकता का परिणाम है और यह महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है, सीएम धामी ने कहा कि राज्य आंदोलन से लेकर आज की अर्थव्यवस्था तक, महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाई है, महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद अब देश-दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं, मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप यह दशक उत्तराखंड का होगा और इस विकास यात्रा में सबसे बड़ी भूमिका मातृ शक्ति की ही रहेगी।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में आपदाओं के समय केंद्र सरकार ने हमेशा पूरा सहयोग दिया है, उन्होंने बताया कि धराली आपदा के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य को आश्वस्त किया था कि हर परिस्थिति में केंद्र सरकार साथ खड़ी रहेगी, सीएम धामी ने कहा कि जोशीमठ समेत पहले आई हर आपदा में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मदद की है, उन्होंने बताया कि राज्य की मशीनरी ने प्रारंभिक आकलन में लगभग 9,700 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है, जल्द ही एनडीएमए की टीम विस्तृत आंकलन करेगी, मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार इस बार भी हर संभव मदद प्रदान करेगी।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड ।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post