रक्षाबन्धन भारत का एक प्रमुख और पावन त्यौहार है, जो भाई–बहन के प्रेम, स्नेह और संरक्षण के बंधन को समर्पित है। यह हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, जो आमतौर पर अगस्त माह में आता है।
इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी (सजावटी धागा) बांधती है, तिलक करती है और मिठाई खिलाती है।
बदले में भाई अपनी बहन को सुरक्षा देने का वचन देता है और उपहार देता है।
वही जिला अधिकारी देहरादून के कार्यलय में डीएम संविन बंसल को तिबती समाज की महिलाओं ने उनको राखी बांधी। और तिलक कर मिठाई खिलाई।
संविन बंसल, जिलाधिकारी देहरादून।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post