बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के पास सिरोबगड़ स्लाइड जोन से निजात दिलाने के लिए पपड़ासू-खांखरा बाईपास का निर्माण कार्य एक बार फिर से सुचारू हो गया है। प्रदेश के पीडब्ल्यूडी सचिव पंकज पांडे ने बताया कि कुछ तकनीकी दिक्कतें थीं जिनका समाधान कर लिया गया है यहां पर तीन पुलों का निर्माण किया जा रहा है। सिरोबगड़ बाईपास का काम एक साल से रुका हुआ था, लेकिन अब इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आवागमन के लिए करीब 2 साल का वक्त और लगने की संभावना है। आपको बता दें कि बाईपास के पूरा होने से लोगों को सिरोबगड़ भूस्खलन क्षेत्र की समस्या से निजात मिल सकेगी। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड़ डेंजर जोन पिछले कई दशकों से रुद्रप्रयाग और चमोली की जनता के साथ चारधाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिये नासूर बना हुआ है। सिरोबगड़ डेंजर जोन की पहाड़ी से बिना बरसात के ही बोल्डर गिरते रहते हैं, जबकि बारिश होने पर यहां घंटों तक आवाजाही बंद हो जाती है।












Discussion about this post