सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उत्तराखंड सरकार ने राज्य में आईसीयू सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की पहल शुरू की है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें राजकीय व निजी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया।
कार्यशाला में आईसीयू की परिभाषा, आधारभूत ढांचा, उपकरण-तकनीक, मानव संसाधन मानक, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता आश्वासन, सुरक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने आईसीयू संचालन से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस अवसर पर विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के प्रोफेसरों व चिकित्सकों ने प्रस्तुतिकरण दिया। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कार्यशाला से प्राप्त सुझावों को संकलित कर सुप्रीम कोर्ट को भेजा जाएगा। इससे प्रदेश में आईसीयू सेवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार होगा तथा मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post