देश की अर्थव्यवस्था को नई रफ़्तार देने वाले जीएसटी सुधारों पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। धामी ने कहा कि यह निर्णय ऐतिहासिक है, जिसने न केवल आम जनता बल्कि व्यापारियों और पूरे राज्य को बड़ी राहत दी है। उन्होंने बताया कि नए जीएसटी स्लैब 5% और 18% के लागू होने से मध्यम वर्ग, सामान्य वर्ग और उच्च वर्ग—सभी को लाभ मिलेगा। करीब 200 वस्तुएँ सस्ती होंगी और जनता की जेब में बचत बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बदलाव से राज्य को भी बड़ा आर्थिक फायदा होगा और देश को अतिरिक्त 2 लाख करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में मिलने की संभावना है।
धामी ने नवरात्र के अवसर पर प्रधानमंत्री के ‘स्वदेशी अपनाओ’ आह्वान का समर्थन करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए यह संकल्प बेहद आवश्यक है। उन्होंने अपील की कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दे और गर्व से कहे—“ये सामान स्वदेशी है।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वे स्वयं और उनके साथी राज्य के प्रमुख बाजारों में जाकर व्यापारियों से संवाद करेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि जीएसटी में हुए बदलाव का लाभ वे अपने ग्राहकों तक पहुँचाएँ।
पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post