पर्यटन, लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि भारी बारिश से प्रदेश में भूस्खलन के कारण कई सड़कें क्षतिग्रस्त होकर बंद हो गई हैं। लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे, बीआरओ और पीएमजीएसवाई की टीमें मशीनों की मदद से दिन-रात मार्ग खोलने में जुटी हैं।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में संपर्क मार्ग, संचार नेटवर्क और कनेक्टिविटी बहाल करने के प्रयास जारी हैं। हर्षिल व धराली में शटल सेवा शुरू कर दी गई है। अब तक 274 लोगों को गंगोत्री व आसपास से सुरक्षित हर्षिल लाया गया है, जबकि 35 लोगों को चिनूक हेलिकॉप्टर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया। हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री की आपूर्ति भी जारी है।
गुरुवार तक लोक निर्माण विभाग के 359 अवरुद्ध मार्गों में से 243 खोल दिए गए हैं, शेष 116 मार्गों पर कार्य तेज़ी से चल रहा है। 514 मशीनें संवेदनशील स्थानों पर तैनात हैं और अधिकारियों को प्राथमिकता से मार्ग बहाली के निर्देश दिए गए हैं।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post