कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र सौरभ राज बेहड़ पर हुए जानलेवा हमले को लेकर समर्थकों में आक्रोश बना हुआ है। घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इसी को लेकर विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई, जिसमें पुलिस को कल शाम तक का समय देने का निर्णय लिया गया। विधायक ने साफ कहा कि यदि तय समय में मामले का खुलासा नहीं हुआ तो परसों सुबह एसएसपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
विधायक ने कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने और लोकतांत्रिक तरीके से न्याय की लड़ाई लड़ने की अपील की। वहीं एडिशनल एसपी ने मामले के खुलासे के लिए 24 घंटे का और समय मांगा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर जांच में जुटी है।
तिलक राज बेहड़, विधायक किच्छा
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post