देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने ध्वजारोहण कर सभी सदस्यों एवं उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
ध्वजारोहण के पश्चात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि उन अनगिनत बलिदानों की याद है, जिन्होंने हमें यह आज़ादी दिलाई। आज का दिन हमें न केवल अपने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग को याद करने का अवसर देता है, बल्कि यह भी प्रेरित करता है कि हम देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post