सितारगंज के वार्ड नंबर 6 में सनातन धर्म मंदिर के पीछे गुरुद्वारे के पास स्थित पुष्पा पांडे पत्नी स्व. नवीन चंद्र पांडे के दो मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। दोपहर करीब 3:10 बजे हुए धमाके और धुएं से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
घर के निचले हिस्से में रखे भूसे और पशुओं के कारण आग तेजी से फैलने लगी, लेकिन परिजनों ने हिम्मत दिखाते हुए सभी जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि नीचे रखा भूसा, चारा और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में फायर कर्मियों की मदद की। समय पर कार्रवाई से बड़ी त्रासदी टल गई।
राजेश मेहता फाईवग्रेड अधिकारी सितारगंज
गृह स्वामिनी
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post