श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून द्वारा आयोजित भव्य रामलीला महोत्सव 2025 का मंचन श्री गुरु नानक मैदान, रेसकोर्स में जारी है। नवरात्रों के अवसर पर 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन के चौथे दिन दशरथ–कैकेयी संवाद और राम वनवास की लीला का मंचन हुआ, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में विधायक बृजभूषण गैरोला, लोकगायक सौरभ मैठाणी, कांग्रेस नेता वैभव वालिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समिति अध्यक्ष अभिनव थापर ने बताया कि इस वर्ष पहली बार Laser और Sound Show तथा Digital Live Telecast System के माध्यम से मंचन को 75 लाख से अधिक दर्शक देख पाएंगे।
रामलीला महोत्सव में सांस्कृतिक धरोहर का भी समागम हो रहा है, जिसमें पारंपरिक कार्यक्रम, भजन संध्या और उत्तराखंड की लोककलाओं का प्रदर्शन शामिल है। आयोजन का विशेष आकर्षण 2 अक्टूबर को रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतला दहन के साथ पारंपरिक मेला और कलश यात्रा रहेगी।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post