कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ‘उत्तरा आवास योजना’ के तहत गरीबों के लिए प्रस्तावित 2000 फ्लैट्स की जगह अमीरों की कोठियां खड़ी की जा रही हैं। उन्होंने इसे बेघर मजदूरों और गरीबों के साथ धोखा बताते हुए 400 करोड़ रुपये का घोटाला करार दिया।
हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि एमडीडीए और राज्य सरकार की मिलीभगत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2023 तक हर गरीब को घर देने के वादे की भी पोल खुल गई है। अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि उत्तराखंड सरकार और केंद्र इस गंभीर मामले पर क्या कदम उठाते हैं।
हरक सिंह रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post