अल्मोड़ा जनपद के सल्ट क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा के पास खेल रहे बच्चों को जंगल में संदिग्ध सामग्री दिखाई दी। बच्चों द्वारा दी गई जानकारी पर स्कूल प्रधानाचार्य ने तत्काल थाना सल्ट को सूचना दी।
सल्ट पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। जांच के दौरान घटनास्थल से कुल 161 जैलेटिन रॉड बरामद हुईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आज 21 नवंबर 2025 को बम डिस्पोज़ल स्क्वाड और डॉग स्क्वायड टीमों को भी बुलाया गया। टीमों ने मौके से आवश्यक सैंपल एकत्र किए हैं।
घटना के संबंध में थाना सल्ट में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये जैलेटिन रॉड किसके द्वारा और किस उद्देश्य से वहां लाई गई थीं। सामान्यतः जैलेटिन रॉड सड़क निर्माण व पत्थर तोड़ने के कार्यों में उपयोग की जाती हैं, लेकिन स्कूल के पास इनका मिलना संदेह पैदा कर रहा है।
एसएसपी अल्मोड़ा ने जनता से अपील की है कि मामले को लेकर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, पुलिस समय-समय पर उनकी जानकारी साझा करेगी।
एसएसपी अल्मोड़ा
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post