शीत लहर के प्रकोप से बेसहारा, असहाय एवं गरीब लोगों तथा श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में बनाए गए रैन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं, साफ-सफाई, हीटर, रजाई–चादरों की स्थिति और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर नगर निगम एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में नियमित साफ-सफाई, रजाई व चादरों के कवर की समय-समय पर धुलाई, आगंतुकों का पूर्ण विवरण रजिस्टर में दर्ज करने तथा किसी भी प्रकार का सुविधा शुल्क न लेने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही पर्याप्त हीटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने और विद्युत लोड की समस्या के समाधान हेतु विद्युत ऑडिट कराने के निर्देश नगर निगम और विद्युत विभाग को दिए गए।
निरीक्षण के दौरान हर की पौड़ी क्षेत्र तथा शिव पुल से ओम पुल तक सभी घाटों को अतिक्रमण मुक्त रखने, सार्वजनिक शौचालयों में यूरिन के लिए शुल्क न लेने तथा लगाए गए शुल्क संबंधी बोर्ड तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने असहाय एवं गरीब व्यक्तियों तथा श्रद्धालुओं को कंबल वितरित किए और कहा कि शीत लहर के दौरान कंबल वितरण अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी, मयूर दीक्षित
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post