उत्तराखंड के लाखों राशन कार्डधारकों के लिए राहत की खबर है। आधार आधारित ई-केवाईसी की अंतिम तिथि भले ही 15 दिसंबर को समाप्त हो गई हो, लेकिन सरकार ने प्रक्रिया को बंद नहीं किया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी अभी पूरी नहीं हो पाई है, वे 31 दिसंबर तक यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। विभाग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कोई भी जरूरतमंद सस्ते राशन से वंचित न रहे।
ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र में ई-केवाईसी की स्थिति पर नजर डालें तो खाद्य पूर्ति अधिकारी आशुतोष भट्ट के अनुसार यहां करीब दो लाख राशन कार्ड हैं। इनसे जुड़ी कुल 2 लाख 92 हजार 343 यूनिटों में से अब तक लगभग 1 लाख 41 हजार यूनिटों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है, जबकि शेष लाभार्थियों की प्रक्रिया अभी बाकी है।
विभाग ने सभी राशन कार्डधारकों से अपील की है कि वे नई समयसीमा का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द ई-केवाईसी पूरी कर लें, ताकि भविष्य में राशन वितरण में किसी भी तरह की परेशानी न हो।
आशुतोष भट्ट, खाद्य पूर्ति अधिकारी
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post