देहरादून में समकालीन हिंदी साहित्य की चर्चित लेखिका अर्चना पैन्यूली के नवीन उपन्यास ‘अलकनंदा सुत’ का लोकार्पण दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र में आयोजित गरिमामय समारोह में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व साहित्यकार डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ रहे।
वक्ताओं ने उपन्यास को उत्तराखंड के पहाड़ी जीवन, संघर्ष, संस्कृति और मानवीय संवेदनाओं का सशक्त साहित्यिक दस्तावेज बताया। पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी, वरिष्ठ लेखिका सुधारानी पांडे, कवि बुद्धिनाथ मिश्र एवं भाषाविद् सरोजिनी नौटियाल ने कृति पर अपने विचार रखे।
लेखिका अर्चना पैन्यूली ने देहरादून में पुस्तक के लोकार्पण को भावनात्मक क्षण बताते हुए पाठकों का आभार व्यक्त किया। वाणी प्रकाशन से प्रकाशित यह उपन्यास गढ़वाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है और मानव जिजीविषा का सजीव चित्रण प्रस्तुत करता है।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post