ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून में आयोजित विश्व आपदा प्रबंधन एवं 20वें राज्य विज्ञान सम्मेलन में गंगा मैती परिवार संस्था, नई दिल्ली द्वारा निःशुल्क आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। UCOST महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत की उपस्थिति में श्रीमती रीमा पंत ने शिविर का उद्घाटन किया।
तीन दिनों में 150 से अधिक लोगों ने एक्यूप्रेशर उपचार से लाभ प्राप्त किया। डॉ. दीपा मोठघरे, जो 30 वर्षों से निःशुल्क सेवा दे रही हैं, ने सर्वाइकल, घुटना दर्द, श्वास रोग, BP, शुगर व बांझपन जैसे मामलों में उपचार और प्रशिक्षण प्रदान किया।
UCOST का सराहनीय सहयोग
UCOST के वैज्ञानिक—
डॉ. डी.पी. उनियाल
डॉ. आशुतोष मिश्रा
डॉ. अमित पोखरपाल
ने शिविर का निरीक्षण कर एक्यूप्रेशर टीम की सराहना की और आश्वस्त किया कि भविष्य में इस पद्धति को प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों में स्थान दिया जाएगा तथा विद्यालयों में जागरूकता अभियान भी संचालित किए जाएंगे।
संस्था अध्यक्ष आर.डी. चमोली ने प्लास्टिक से मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और तांबा–पीतल के बर्तनों के उपयोग को बढ़ावा देने का संदेश दिया। कार्यक्रम में नीति आयोग व UCOST के वैज्ञानिकों ने शिविर की सराहना की और भविष्य में स्वास्थ्य–जागरूकता कार्यक्रमों में इस पद्धति को शामिल करने की बात कही।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post