प्रदेश में नकली और सब-स्टेंडर्ड दवाओं पर रोक लगाने के अभियान के तहत खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की क्विक रिस्पांस टीम ने गुरुवार को ऋषिकेश और हरिद्वार के 9 औषधि विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया। जांच में गंभीर अनियमितताएं मिलने पर ज्वालापुर व कनखल स्थित 4 जन औषधि केंद्रों और एक अन्य प्रतिष्ठान की खरीद-बिक्री पर रोक लगाकर लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति की गई।

इसके अलावा ऋषिकेश क्षेत्र के नेपाली फार्म व आसपास के 2 प्रतिष्ठानों में भी अनियमितताएं पाए जाने पर दवा बिक्री रोकते हुए प्रतिष्ठान बंद कराए गए और स्पष्टीकरण तलब किया गया। आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश पर गठित ये टीमें प्रदेशभर में लगातार छापेमारी कर रही हैं।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post