उत्तराखंड सहित पूरे देश में बैंक कर्मचारियों ने पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल और रैली का आयोजन किया। इस दौरान उत्तरांचल बैंक एम्प्लॉईज यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने सरकार और इंडियन बैंकर्स एसोसिएशन पर समझौते के बावजूद मांगें लागू न करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि ग्यारहवें द्विपक्षीय समझौते में सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद भी दो वर्षों से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।
उनका कहना था कि स्टॉक एक्सचेंज, विदेशी मुद्रा बाजार और अन्य वित्तीय संस्थान पांच दिन ही काम करते हैं, ऐसे में बैंकों को भी उसी प्रणाली पर लाया जाना चाहिए। अनिल जैन ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आगे दो दिवसीय और फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी, जिससे बैंकिंग सेवाएं लगभग पूरी तरह ठप हो सकती हैं और व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
अनिल कुमार जैन , अध्यक्ष उत्तरांचल बैंक एम्प्लॉईज यूनियन
इंद्र सिंह रावत, संयोजक संगठन
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post