मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों और जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशानुसार जनपद के विकासखंड भटवाड़ी की न्याय पंचायत जोशियाडा में ‘जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार’ अभियान के तहत जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इंटर कॉलेज जोशियाडा में आयोजित शिविर में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, दर्जाधारी राज्यमंत्री राम सुंदर नौटियाल, प्रताप सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार और मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह की उपस्थिति में जनसमस्याओं की सुनवाई की गई।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आमजन की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर निस्तारण किया। कुल 50 लिखित शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 41 का त्वरित समाधान किया गया। ग्राम प्रधान जसपुर बुद्धि बल्लभ भट्ट द्वारा मानसून के दौरान अत्यधिक वर्षा से आवासीय मकानों में आई दरारों की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी भटवाड़ी को तत्काल सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं सिल्याण निराकोट में सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग की शिकायत पर विधायक और सीडीओ ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई के निर्देश दिए। डांग गांव में पेड़ों से आवासीय भवनों को खतरे की शिकायत पर वन विभाग ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
शिविर के दौरान राजस्व विभाग द्वारा 1, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 338, पंचायतीराज विभाग द्वारा 32 लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। उद्यान विभाग ने 20 लोगों को बीज वितरित किए। समाज कल्याण विभाग ने 8, महिला एवं बाल विकास विभाग ने 25 लोगों को लाभान्वित किया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 17 लोगों के राशन कार्ड की केवाईसी की, जबकि सहकारिता विभाग ने 35 लोगों को लाभ पहुंचाया।
स्वास्थ्य विभाग ने 110 और आयुष विभाग ने 90 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित कीं। मत्स्य, डेयरी एवं पशुपालन विभाग ने 75 लोगों को योजनाओं की जानकारी दी, वहीं बैंकिंग सेक्टर द्वारा 70 लोगों को ऋण, बीमा और बचत योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया गया।
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post