देहरादून में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई द्वारा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में भव्य हवन एवं खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन कर राष्ट्र, प्रदेश और जनकल्याण की कामना की गई।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, राजपुर विधायक खजान दास एवं कैंट विधायक सविता कपूर सहित अनेक जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने मकर संक्रांति को सामाजिक समरसता, सेवा भाव और भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही और खिचड़ी वितरण के माध्यम से सेवा का संदेश दिया गया।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post