श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने नवरात्र पर्व से पहले हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चंडी देवी मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने दर्शन व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा, सीसीटीवी, पेयजल और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। द्विवेदी ने बताया कि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और अब तक 41 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि जून 2025 में नैनीताल हाईकोर्ट ने मां चंडी देवी मंदिर की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए बीकेटीसी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था, जिसके बाद व्यवस्थाओं में पारदर्शिता आई और मंदिर की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई। निरीक्षण के बाद द्विवेदी ने मार्ग की स्थिति देखी और वृक्षारोपण भी किया।
Reporteds By: Arun Sharma













Discussion about this post