भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड के प्रादेशिक अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को स्काउट-गाइड आंदोलन में उत्कृष्ट योगदान हेतु संगठन के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘सिल्वर एलीफेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 26 नवंबर को लखनऊ स्थित राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रदान किया जाएगा।
यह पुरस्कार स्काउट एंड गाइड आंदोलन के विस्तार, राष्ट्रनिर्माण, चरित्र निर्माण और युवाओं में अनुशासन व देशभक्ति विकसित करने में विशेष योगदान देने वालों को दिया जाता है। डॉ. रावत को यह सम्मान उत्तराखंड में स्काउट-गाइड गतिविधियों को व्यापक रूप से लागू करने, सभी शिक्षण संस्थानों में इकाइयां स्थापित कराने तथा युवाओं को जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए दिया जा रहा है।
उन्होंने प्रदेश में स्काउट्स-गाइड्स की संख्या बढ़ाकर दो लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया और साहसिक गतिविधियों व सामाजिक अभियानों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए। सम्मान की घोषणा पर डॉ. रावत ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और विश्व बंधुत्व की भावना को मजबूती देती हैं।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post