कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और खिर्सू विकासखंड में करीब डेढ़ दर्जन निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
शुक्रवार, 24 अक्टूबर से शुरू हो रहे दौरे के पहले दिन मंत्री रावत खिर्सू ब्लॉक मुख्यालय से कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे। वे राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह, सुमाड़ी, नवाखाल, मरखोड़ा, देवलगढ़, कठूली और अन्य विद्यालयों में सौंदर्यीकरण, विज्ञान लैब, पेयजल टैंक तथा सड़क निर्माण से जुड़े कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह और बी.डी.सी. बैठक में भी भाग लेंगे।
शनिवार को डॉ. रावत हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, चौरास परिसर में आयोजित 46वें आईआईजी वार्षिक अधिवेशन में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान वे विधायक निधि से स्वीकृत हाईटेक एम्बुलेंस को विश्वविद्यालय को सौंपेंगे। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास का लोकार्पण भी करेंगे।
दौरे के दौरान मंत्री रावत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे और चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post