उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के मजखाली मंडल के नैनी, डिगोटी, जाना, मल्ली रियूणी और गिनाई गांवों में जन मिलन कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी और कई विकास कार्यों की घोषणाएं कीं। उन्होंने पेयजल योजनाओं, सड़क निर्माण, सामुदायिक भवनों और स्कूलों के निर्माण व मरम्मत के लिए विधायक निधि से धनराशि जारी करने की घोषणा की।
रेखा आर्या ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और सभी लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है और बिहार चुनाव परिणाम इसका उदाहरण है। उनका दावा है कि 2027 में उत्तराखंड में भी ऐसे ही परिणाम देखने को मिलेंगे।

मुख्य घोषणाएं
नैनी गांव: भंडार कक्ष निर्माण हेतु 3 लाख रुपये।
डिगोटी गांव: प्राइमरी विद्यालय के लिए 2 लाख, सामुदायिक कक्ष के लिए 2.5 लाख, कालिका मंदिर सौंदर्यीकरण हेतु 2.5 लाख, 10 सोलर लाइट और सड़क निर्माण के लिए 1 लाख रुपये।
जाना गांव: पेयजल योजना सुधार हेतु 2.5 लाख रुपये।
गिनाई गांव: एएनएम सेवा सप्ताह में दो दिन उपलब्ध; स्थानांतरित प्राइमरी स्कूल की मरम्मत कर पुराने भवन में शिफ्टिंग; मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए 3 लाख और 20 सोलर लाइट।
मल्ली रियूणी: प्राचीन शिव मंदिर के लिए 2.5 लाख, दो सड़कों हेतु दो-दो लाख, 10 सोलर लाइट और रोजगार हेतु दो सिलाई मशीनें।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने गांवों के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
Reported By: Arun Sharma











Discussion about this post