पौड़ी नगर में सड़कों पर घूम रहे और लोगों को घायल कर रहे नंदियों पर अब नगर पालिका ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर पालिका पौड़ी की टीम ने ऐसे नंदियों को पकड़कर कल्जीखाल के स्लैथ स्थित गौधाम भेजना शुरू कर दिया है। इस गौधाम में गायों, बछड़ों और नंदियों को रखने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है, साथ ही उनके लिए पर्याप्त चारा और खुले मैदान की सुविधा भी उपलब्ध है। नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने बताया कि पालिका क्षेत्र में लोगों को चोटिल करने वाले नंदियों की पहचान कर उन्हें गौधाम पहुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
अब तक दो नंदियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गौधाम नगर मुख्यालय से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां सभी पशुओं के लिए बेहतर देखभाल की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि शहर की सड़कों पर घूमते नंदियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके और आमजन को दुर्घटनाओं से राहत मिले। पालिका का लक्ष्य है कि पौड़ी को पशु-मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।
हिमानी नेगी,नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post