मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किए और भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने कुंतारी लगा फाली और कुंतारी लगा सरपाणी का स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही धुर्मा, मोख, कुंडी, बांसबारा और मोखमल्ला गांवों का हवाई सर्वेक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन-जीवन को शीघ्र सामान्य करने के लिए विद्युत, पेयजल और सड़क संपर्क बहाली को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि अब तक 12 घायलों को हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर भेजा गया है, जिनमें 1 को एम्स ऋषिकेश और 11 को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया। आपदा में लगभग 45 भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त, 15 गौशालाएं नष्ट, 8 पशु मृत और 40 पशु लापता बताए गए हैं।
प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। प्रभावितों को खाद्य सामग्री, आश्रय, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य मूलभूत सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post