चमोली में आपदा और बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दिया है।
आपदा और बारिश की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने सोमवार को अधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए उन्होंने जनपद में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत कार्यों सड़क, पैदल मार्ग, विद्युत और पेयजल की आपूर्ति शीघ्र बहाल करने का आदेश दिया है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से जनपद में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। साथ ही जनपद में भूस्खलन और अन्य प्रकार की समस्याओं का खतरा बना हुआ है। ऐसे में जनपद में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर 15 सितम्बर 2025 तक अपरिहार्य कारणों को छोड़कर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि बिना किसी आवश्यक कारण और बिना अनुमति के किसी भी अधिकारी मुख्यालय न छोडें। साथ ही उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों को आपदा के दृष्टिगत दी गई तैनाती स्थल पर उपस्थित रहने के भी कड़े निर्देश दिया हैं।
संदीप तिवारी, जिलाधिकारी चमोली
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post