मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को लैंसडाउन, पौड़ी गढ़वाल में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। उन्होंने अमर शहीदों की वीरगाथाओं और सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए उनके परिजनों को ताम्रपत्र और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अमर शहीद गब्बर सिंह नेगी मेमोरियल में पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा विभिन्न जनपदों से लाई गई शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी से भरे कलशों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सैनिक कल्याण से जुड़ी कई घोषणाएं कीं। इनमें कोटद्वार स्थित सैनिक विश्राम गृह का जीर्णोद्धार, वीर नारियों एवं पूर्व सैनिकों के लिए कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना, गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय को आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा संस्थानों का शहीदों के नामकरण, तथा द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व सैनिकों और विधवाओं को सम्मान राशि प्रदान करना शामिल है। उन्होंने कहा कि शहीदों की स्मृति में बन रहा सैन्य धाम आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा देगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की गई है, जबकि परमवीर चक्र विजेताओं को अब 1.5 करोड़ की राशि दी जाएगी। सैनिकों को भूमि खरीद पर स्टांप ड्यूटी में छूट और सरकारी सेवा में परिजनों को संयोजन नियुक्ति का प्रावधान भी जारी है।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी दी कि शहीद सम्मान यात्रा 2.0 का सफल समापन लैंसडाउन में हुआ और 71 शहीदों के आंगन की पावन मिट्टी सैन्य धाम के लिए एकत्रित की गई है। राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और विधायक दिलीप सिंह रावत ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर शहीद सम्मान यात्रा की झलकियों पर आधारित विशेष वीडियो भी प्रदर्शित किया गया, जिसने जनसमूह को शहीदों के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराया।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post