देहरादून। उत्तराखंड गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें 26 अक्टूबर को देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में उपस्थिति की सहमति प्रदान की।
राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को शाल व पौधा भेंट कर सम्मानित किया। महासंघ ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि आजादी के 100 वर्ष पर उत्तराखंड विजन पत्र 2047 में एनजीओ की भूमिका सुनिश्चित की जाए।
सम्मेलन में प्रदेश के 13 जिलों से 400 से अधिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान राज्य में एनजीओ नीति का मसौदा मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा और संगठनों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा जाएगा।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post