उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे प्रदेश में रजत जयंती वर्ष धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संत समाज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। प्रदेशभर के संतों और महात्माओं ने मुख्यमंत्री धामी को राज्य की प्रगति, शांति और समृद्धि के लिए आशीर्वचन दिए।
संत समाज ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां की धरती से ही अध्यात्म, सेवा और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य के सर्वांगीण विकास की सराहना करते हुए प्रदेशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संत समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद ही राज्य की उन्नति की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड “देश का अग्रणी राज्य” बनेगा और देवभूमि की आस्था, संस्कृति एवं विकास की यह यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post